उत्तराखंड पुलिस 08 ने जीती स्व० अनिल गोदियाल स्मृति सिक्स ए साइड क्रिकेट प्रतियोगिता।

मसूरी – मसूरी खेल एवं संस्कृतिक समिति द्वारा अयोजित 12 वी स्व अनिल गोदियाल स्मृति सिक्स ए साइड क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच उत्तराखंड पुलिस ने जीता।

सर्वे ग्राउंड में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमी फाइनल मैच जवाड़ी क्लब व उत्तराखंड पुलिस 07 के और दूसरा सेमीफाइनल एनएफसी और उत्तराखंड पुलिस 08 के बीच खेला गया। फाइनल मैच उत्तराखंड 08 ने जीता। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर मन ऑफ द मैच व बेस्ट बॉलर का खिताब शोभित को व बेस्ट बैट्समैन रवि रावत को दिया गया।

समिति के सचिव सैमुअल चंद्रा ने बताया कि मसूरी खेल एवं संस्कृतिक समिति द्वारा स्व० अनिल गोदियाल के परिजनों को ₹51000/- व स्व० विजेंद्र असवाल  परिजनों को ₹25000/- सहायता राशि प्रदान की गई। कहा की समिति द्वारा ब्लाइंड फुटबॉल की अंतराष्ट्रीय रैफरी शिखा नेगी को भी सम्मानित किया गया। मैच के उपरांत मुख्य अतिथि निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने विजेता टीम को टॉफी प्रदान की।

इस मौके पर रिटायर्ड आई जी मनोरंजन त्रिपाठी, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार शूरवीर भंडारी, पूरण जुयाल, परविंद रावत, सुनील पंवार, उपरेंद्र पंवार, सुरेन्द्र राणा, संदीप अग्रवाल, अनिल भंडारी, नीरज अग्रवाल, राजेश सक्सेना, जोगिंदर कुकरेजा, राजेश शर्मा, महेश चंद्र, शिव अरोड़ा, अरविंद सोनकर, निखिल, उदित शाह, विजय, प्रदीप आदि मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR