मसूरी – उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर सिंह पंवार के नेतृत्व में आज सांसद/राज्य मंत्री अजय टम्टा जी सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के कार्यालय 13 सुनहरी बाग नई दिल्ली में उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश में हो रही परिवहन व्यावसायियों को वाहनों की फिटनेस से संबंधित हो रही परेशानियों को देखते हुए ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमें सांसद/ राज्यमंत्री अजय टम्टा जी ने दूरभाष पर केंद्रीय परिवहन सचिव बी उमाशंकर से वार्ता कर समस्त प्रदेश के 13 ज़िलों में जब तक पूरे प्रदेश में ऑटोमैटिक फिटनेस सेंटर स्थापित नहीं किए जाते तब तक पूरे प्रदेश में पूर्व की भांति फिटनेस परिवहन कार्यालय में ही करवाने हेतु वार्ता की गई।
सांसद / राज्यमंत्री अजय टम्टा ने परिवहन सचिव बृजेश कुमार संत एवं अपर परिवहन आयुक्त एस के सिंह एवं उप परिवहन आयुक्त सुनील शर्मा से दूरभाष पर वार्ता करके उत्तराखंड में परिवहन कार्यालयों में बंद की गई की समस्याओं हेतु पत्र मांगा गया जिसके पश्चात सचिव परिवहन भारत सरकार द्वारा इस विषय का संज्ञान लेकर निराकरण बहुत जल्दी किया जाएगा।
इस मौके पर उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर सिंह पंवार, दीपक भट्ट, यशवीर सिंह पंवार, नवल किशोर, ठाकुर सिंह बिष्ट, बीर सिंह राणा, मुकेश खरोला, गणेश जंग थापा आदि उपस्थित थे।
