सीनियर सिटीजन को टक्कर मारने वाले अभियुक्त को मसूरी पुलिस ने लिया हिरासत में।

मसूरी – माल रोड पर अनियंत्रित दोपहिया वाहन चालक द्वारा सीनियर सिटीजन को टक्कर मारकर भागने वाले अभियुक्त को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौधरी ने बताया कि रजत शर्मा पुत्र सतीश एकांत निवासी बसंत वाटिका माल रोड कुलड़ी मसूरी द्वारा कोतवाली मसूरी पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया था कि दिनांक: 30-01-25 को 19: 00 बजे मेरे पिता सतीश एकांत उम्र 76 वर्ष माल रोड पर टहल रहे थे। तभी एक अज्ञात वाहन चालक द्वारा तेजी और लापरवाही से वाहन चलाकर एक्वेरियम के पास मेरे पिताजी को टक्कर मारकर फरार हो गया । उक्त घटना में मेरे पिताजी को काफी चोटे आई हैं। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली मसूरी पर तत्काल *मु0अ0सं0: 08/25 धारा: 125(A)/281 भा0न्या0सं0* का अभियोग पंजीकृत किया गया।

उन्होंने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना हाजा से टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा आसपास पूछताछ एवं काफी मशक्कत करने के बाद आज दिनांक 03.02.25 को अभियुक्त को मोटरसाइकिल सहित हिरासत में लिया गया । नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

 

*विवरण अभियुक्तगण:*

शुभम बहादुर पुत्र सुख बहादुर निवासी हरनाम सिंह रोड जीरो पॉइंट हैप्पी वाली कोतवाली मसूरी

घटना में इस्तेमाल वाहन।

UK07K-3695

BAJAJ CT-100

 

*पुलिस टीम:*

 

1.अपर उप निरीक्षक छत्रपाल सिंह कोतवाली मसूरी

2. अपर उप निरीक्षक बुद्धि प्रकाश कोतवाली मसूरी

3. कांस्टेबल विनोद चौहान

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR