: भाजपा अध्यक्ष सहित 7 सभासद प्रत्याशियों के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी, क्या लगा पायेगी चुनावी वैतरणी पार?
: पिछले दो दशक से एक भी भाजपा सभासद निर्वाचित होकर नहीं पहुंच पाया पालिका बोर्ड रूम की दहलीज पर !
मसूरी – नगर पालिका चुनाव में भाजपा के दो अधिकृत सभासद प्रत्याशियों ने पार्टी सिंबल छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ने के फैसले से पार्टी को असमंजस की स्थिति में डाल दिया है ।
विगत दिनों भाजपा के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल द्वारा मसूरी नगर पालिका की सभासद प्रत्याशियों की आधिकारिक सूची में 9 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई थी, लेकिन नाम वापसी के दिन वार्ड नंबर 7 के प्रत्याशी अमित भट्ट, वार्ड नंबर 11 के प्रत्याशी रणवीर सिंह कंडारी ने पार्टी सिंबल पर चुनाव न लड़ने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि साल 2018 में हुए नगर पालिका चुनाव में अमित भट्ट और रणवीर कंडारी भाजपा के सिंबल पर चुनाव लड़े थे लेकिन वह जीत हासिल करने में नाकाम रहे । वही अमित भट्ट पिछले कई वर्षों से भाजपा के सक्रिय सदस्य के तौर पर जाने जाते हैं और पार्टी कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं, दूसरे प्रत्याशी रणवीर सिंह कंडारी भी भाजपा के कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करते रहे है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत ने बताया कि चुनावी रणनीति के तहत यह फैसला लिया गया है दोनों समर्थित प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगे।
वहीं निर्दलीय प्रत्याशी अमित भट्ट ने कहा कि उन्होंने पार्टी से विचार विमर्श कर यह निर्णय लिया है, जबकि वार्ड नंबर 11 के निर्दलीय प्रत्याशी रणवीर सिंह कंडारी ने बताया कि उन्होंने पार्टी सूची में नाम आने से पूर्व ही निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया था।