पिक्चर पैलेस लंढौर मार्ग पर भू धसाव ने कारण पुनः सड़क हुई क्षतिग्रस्त, पालिका प्रशासन बेखबर।

मसूरी – पिक्चर पैलेस लंढौर मार्ग पर एमडीडीए पार्किंग के निकट भू धसाव होने से सड़क का एक हिस्सा टूट गया जिससे राहगिरों व वाहनों की आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विगत रात्री हुई बारिश के कारण सड़क का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

गौरतलब है की बीती 6 जुलाई को इसी जगह पर सड़क टूटने से हुए गड्डे में एक व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया था जिसके सिर पर काफी गम्भीर चोटें आई थी, लेकिन 12 दिन बीत जाने के बाद भी नगर पालिका प्रशासन ने इसे ठीक करने की जहमत नहीं उठाई। उक्त मार्ग शहर का एक व्यस्तम मार्ग है जिस पर रोजाना राहगीर व स्कूली छात्र छात्राओं के अलावा सैकड़ों की संख्या में छोटे व बड़े वाहनों की आवाजाही बनी रहती है।

स्थानीय दुकादारों का कहना है कि पालिका प्रशासन द्वारा अस्थाई तौर पर भी सड़क को ठीक कराने की कोई कारवाई नही की गई है जिससे कि कभी भी कोई बडी दुर्घटना घट सकती है।

इस बारे में जानकारी देते हुए प्रशासक नगर पालिका डॉ० दीपक सैनी ने बताया कि उक्त मामला उनके संज्ञान में है व शीघ्र ही उक्त सड़क को ठीक करा लिया जायेगा।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR