आबकारी विभाग ने छापेमारी कर पकड़ी इंपोर्टेड शराब।

देहरादून – आबकारी विभाग ने राजपुर रोड स्थित एक रेस्तरां में छापेमारी कर विदेशी मदिरा बरामद कर बड़ी कारवाई को अंजाम दिया है।

जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून द्वारा tamtaara रेस्तरां राजपुर रोड में छापेमारी कर विदेशी इंपोर्टेड मदिरा की 32 बॉटल , 28 केन बीयर,20 बॉटल बीयर जब्त कर रेस्त्रां के अधिकृत प्रतिनिधि विरुद्ध धारा 60/68 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

प्रवर्तन टीम में प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त प्रेरणा बिष्ट , हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश,अंकित,आशीष चौहान शामिल रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR