वन विभाग की रेस्क्यू टीम द्वारा बुधवार को रायपुर रेंज के अंतर्गत दून ट्रैपलनगर , धोरण खास , काला गांव, क्षेत्र मे सघन सर्च अभियान चलाया गया।
विभागीय जानकारी के अनुसार उक्त क्षेत्रों में गुलदार की आवाजाही की सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम द्वारा कॉम्बिंग की गई वही रायपुर रेंज के अंतर्गत डांडा लखोंड से लगे वन क्षेत्रों में दो सौर ऊर्जा चलित लाइव कैमरे लगाए गए तथा शीघ्र ही दस संवेदनशील स्थानों पर भी सौर ऊर्जा चलित लाइव कैमरे लगाए जाएंगे।
वही आईटी पार्क, गबर बस्ती व अन्य वन क्षेत्र मे 24×7 सौर ऊर्जा चलित लाइव कैमरों के माध्यम से मॉनिटरिंग कार्य की योजना बनाई गई है। इस दौरान डीएफओ वैभव कुमार सिंह, एसडीओ डा० उदय नंद गौड सहित वन कर्मी मौजूद रहे।