पुलिस ने स्कूटी चोर को किया गिरफ्तार।

शुक्रवार को शहर के बलाहिसार क्षेत्र से चोरी की गई स्कूटी चोर को पुलिस ने गिरफतार कर लिया हैं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बालहिसार निवासी सुरेश गोयल ने शुक्रवार को कोतवाली मसूरी मे अपनी स्कूटी संखया UK07BF8602 एक्सेस 125 चोरी होने की तहरीर दी थी जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार को सौरभ पांचाल पुत्र राज कुमार पांचाल निवासी निकट वृंदा गार्डन बंजारा वाला देहरादून को चोरी की गई स्कूटी संख्या UK07BF8602 सहित बंजारावाला पटेल नगर देहरादून से गिरफतार कर स्कूटी को कब्जे मे लिया।

पुलिस टीम मे एसएसआई गुमान सिंह नेगी उप निरिक्षक बुद्धि प्रकाश, अरविंद गुसाईं, प्रदीप गिरी शामिल रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR