: मंत्री रेखा आर्य के पति द्वारा महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान दुर्भाग्यपूर्ण – गणेश जोशी
…और विभागीय अधिकारियों पर जमकर बरसे सभासद पति गौरव गुप्ता !
: कैबिनेट मंत्री ने एसडीएम को किंक्रेग पार्किंग में तहसील बनाने व सभी प्रमुख विभागों के कार्यालयों को एक स्थान पर बनाए जाने के लिए किया निर्देशित।
मसूरी – कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी क्षेत्र के विकास कार्यों के संबंध में विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

नगर पालिका सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पेयजल निगम और जल संस्थान के बीच आपसी तालमेल न होने के कारण शहरवासियों को पेयजल की किल्लत होने पर नाराज़गी जाहिर की है। कहा कि पहले मसूरी में 7 एम.एल.डी पानी से पेयजल आपूर्ति होती थी, लेकिन आज 14 एम.एल.डी पानी मिलने के बाद भी पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं हो पा रही है।
उन्होंने कहा कि 144 करोड़ की पेयजल योजना लाने के बाद भी पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं हो पा रही है जिसके लिए उन्होंने पेयजल निगम ओर जल संस्थान के अधिकारियों को आपसी समंवय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री ने 15 दिन में सभी विभागीय अधिकारियों को जन समस्याओं के समाधान करने के कड़े निर्देश दिए।

जोशी ने कहा कि मसूरी की माल रोड मसूरी का हृदय है माल रोड सहित शहर की अन्य सड़कों को अतिशीघ्र दुरुस्त करने के लिए उन्होंने पीडब्लूडी के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। कहा गड्डीखाना के सौंदर्यकरण के लिए लगभग 4 करोड़ की धनराशि खर्च की गई थी, लेकिन धरातल पर गुणवत्ता विहीन कार्य करने की शिकायतें मिली है उन्होंने एमडीडीए के अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर शीघ्र रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पुलिस को यातायात व्यवस्था सुचारू करने व इसके लिए यातायात संबंधी किसी एजेंसी से वार्ता कर उस दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए गये। परिवहन विभाग से रैंटल स्कूटरों के चयनित स्थान से चलाये जाने व उनकी संख्या में बढोत्तरी न हो इसके निर्देश दिए गये। एसडीएम से किंक्रेग में तहसील बनाने व शहर के सभी प्रमुख विभागों के कार्यालयों को एक स्थान पर बनाये जाने पर कार्रवाई करने को कहा गया।

इस मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल, एसडीएम राहुल आनंद, डीएफओ अमित कंवर,, एमएस मनराल जल निगम, सीओ मनोज असवाल, नायब उपेंद्र सिह राणा, सत्येंद्र पाल पेयजल निगम, सहायक अभियंता किशन कांत, अधिशासी अभियंता विद्युत डीएस बिष्ट, सहायक अभिंयंता एनएच विजय कुमार,, अधिशासी अभियंता लोनिवि राजेश कुमार, एआरटीओ पंकज श्रीवास्तव, सहायक अभियंता एमडीडीए अजय मलिक, जगजीत कुकरेजा, सभासद गौरी थपलियाल, शिवानी भारती, बबीता मल्ल, विशाल खरोला, नीतू सिंह, अमित भटट, रूचिता गुप्ता, सचिन गुहेर, सहित अधिकारी मौजूद रहे।
