मसूरी – मसूरी निवासी युवक देव आर्यन चौहान ने नीट परीक्षा पास की है वहीं उन्हें दून मेडिकल कॉलेज में सीट आवंटित की गयी है। इस बार मसूरी से एक मात्र छात्र ने नीट की परीक्षा पास की है।
बालाहिसार निवासी देव आर्यन चौहान के पिता सुनील चौहान सामाजिक कार्यकर्ता है व उनकी माता मसूरी स्थित सीजेएम वेवरली में अध्यापन का कार्य करती हैं। देव आर्यन ने मसूरी के ही वाइनबर्ग ऐलन स्कूल से दसवीं व बारहवीं की परीक्षा 2024 में पास की व चंडीगढ में नीट की कोचिंग ली। नीट परीक्षा पास करने के बाद दून मेडिकल कॉलेज में उनका पहले ही राउंड में चयन हो गया है।