चारोंधाम के पुरोहितों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की भेंट, कपाटोद्घाटनों हेतु किया आमंत्रित।

नई दिल्ली – चारधाम संयुक्त संरक्षण समिति उत्तराखंड के तत्वाधान में आज चारधाम के तीर्थपुरोहित एवं हितधारकों ने सांसद अनिल बलूनी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह से भेंट की एवं उन्हें आमंत्रण दिया। प्रधानमंत्री ने चारधाम में शीतकालीन यात्रा व आगामी यात्रा के मद्देनजर बातचीत की तथा स्वरोजगार व वोकल फॉर लोकल पर जोर दिया।

गृहमन्त्री अमित शाह ने चारधाम में निरंतर मूलभूत सुविधाएं विकसित करवाने हेतु हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं व सुझाओं पर चर्चा की ।

गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने समस्त श्रद्धालुओं के लिए हर स्थान पर दर्शन की व्यवस्था हेतु विशेष प्रबंध करने का आश्वासन देते हुए सड़क एवं रज्जू मार्ग पर विशेष चर्चा करते हुए सभी मार्गों पर बुनियादी सुविधाएं दुरस्त करने का भरोसा दिलाया।

बैठक में अध्यक्ष पं.अशोक सेमवाल संयोजक महंत अजय पुरी , उपाध्यक्ष पवन उनियाल, लक्ष्मीनारायण जुगडान,भास्कर डिमरी, महासचिव अभिषेक आहलूवालिया ,सहसचिव प्रतीक कर्णवाल अरुण बगवाड़ी, सतीश लखेड़ा, प्रदीप सेमवाल उपस्थित रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR