कैमल बैक रोड में पेड़ गिरने से आवागमन हुआ बाधित, विद्युत आपूर्ति रही ठप।

मसूरी – कैमल बैक रोड पर एक भारी भरकम पेड़ गिरने से राहगीरों के साथ ही वाहनों की आवाजाही भी ठप रही जिससे स्थानीय निवासियों के साथ साथ पर्यटकों को भी असुविधाओं का सामना करना पड़ा।

प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धीरज सिंह तड़ियाल ने बताया कि सुबह लगभग 10 बजे उन्हे निरंकारी भवन कैमल बैक रोड पर पेड़ गिरने की सूचना मिली जिसके बाद वह मयफोर्स मौके पर पहुंचे। कहा की विगत रात्री एक पेड़ झुका होने के कारण रात्री पर सड़क पे आ गिरा जिसे आधुनिक उपकरणों की मदद से काट कर सड़क मार्ग को दोपहर लगभग 1:30 बजे आवागमन के लिए खोल दिया गया।

यूपीसीएल के एसडीओ पंकज थपलियाल ने बताया कि सोमवार रात्री लगभग 8:30 बजे पेड़ गिरने की सूचना मिलने के बाद कैमल बैक रोड के निरंकारी भवन, रघुवीर निवास के आसपास के क्षेत्र मे विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है कहा कि पेड़ गिरने से दो विद्युत पोल व लगभग 400 मीटर लाइन छतिग्रस्त हुई है। बताया की फायर ब्रिगेड व विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा सड़क से पेड़ हटाने के बाद उक्त क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारू करने का कार्य किया जा रहा है।

इस मौके पर फायर मैन अनिल मल्ल, विनोद कुमार, चालक अनिल कुमार, रोहित, उम्मेद, सुभाष सहित यूपीसीएल के आधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR