मसूरी – मसूरी प्रेस क्लब की स्मारिका का लोकार्पण मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया वहीं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पांच विभूतियों को उनके अविस्मरणीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। जिसमे पत्रकारिकता व इतिहास के लिए जयप्रकाश उत्तराखंडी, शिक्षा के क्षेत्र में मनोज रयाल, पर्यावरण व सामाजिक क्षेत्र में कौशल्या रावत, खेल के क्षेत्र में सैमुअल चंद्रा, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मोहन खत्री को सम्मानित किया गया।

नगर पालिका सभागार मे अयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आज पत्रकारों के सामने चुनौतियां काफी बढ़ गई है पत्रकार जनता और सरकार के बीच सेतु का कार्य करते है जिससे समाज के प्रति उनकी जवाबदेही निरंतर बढ़ती जा रही है, उन्होंने पत्रकारों की मांगों को शीघ्र पूरा करने का अश्वासन दिया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, ओपी उनियाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। क्लब के अध्यक्ष सुनील सिलवाल ने सभी का आभार वयक्त करते हुए कहा की पत्रकार लम्बे समय से समाज के हर क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है, लेकिन आज भी पत्रकारों को अपनी बुनियादी समस्याओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।

इस मौके पर एसडीएम डॉ दीपक सैनी, पूर्व आईजी मनोरंजन त्रिपाठी, पूर्व डीआईजी एसपी चमोली, विधायक प्रतिनिधि मोहन पेटवाल, मण्डल अध्यक्ष राकेश रावत, कुशाल राणा, अरविंद सेमवाल, सतीश ढौंडियाल, निवर्तमान सभासद जसबीर कौर, जसोदा शर्मा, अनीता सक्सेना, अनीता पुंडीर, भरोसी रावत, स्मृति हरी प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धीरज सिंह तड़ियाल, देवी गोदियाल, जगजीत कुकरेजा, नागेंद्र उनियाल, उपेंद्र पंवार, अनुज तायल सहित शहर के राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी सहित इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकारगण मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन वरिष्ट पत्रकार शूरवीर भंडारी, व क्लब के महामंत्री सूरत सिंह रावत ने संयुक्त रूप से किया।
