मसूरी – आईबीएफएफ ओर ब्लाइंड स्पोर्ट्स ऑफ उत्तराखंड के तत्वाधान में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में 14 से 18 दिसम्बर तक होने वाली राष्ट्रीय ब्लाइंड फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड से अंतरराष्ट्रीय रेफरी सैमुअल चंद्र व शिखा नेगी, नेशनल रेफरी अक्षय कुमार व मधु टम्टा का चयन हुआ है।
इस चैंपियनशिप हेतु पुरुष वर्ग में 8 राज्यों की टीमों ने क्वालीफाई किया है। जिसमें गुजरात, केरल, मेघालय, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश, दिल्ली व उत्तराखंड की टीमें अपना दमखम दिखाएगी। वही महिला वर्ग में 6 राज्यों की टीमों ने क्वालीफाई किया है जिसमें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, हरियाणा, उड़ीसा व गुजरात की टीमें खेलेंगी।
इस प्रतियोगिता हेतु पूरे भारत से 12 टेक्निकल ऑफिशियल का चयन हुआ है, जिससे उत्तराखंड के 4 ऑफिशियल नियुक्त किए गए है। वही मसूरी से सैमुअल चंद्र, शिखा नेगी, मधु टम्टा का चयन होना मसूरी के लिए गौरव की बात है। जबकि ऋषिकेश से अक्षय कुमार का चयन हुआ है।
