मसूरी – मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन और रोबस्ट वर्ल्ड संस्था द्वारा कुलड़ी बाज़ार में साई मन्दिर के निकट हरेला पर्व पर विभिन्न प्रजातियों के पौधो का वितरण किया गया।
ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि हरेला पर्व के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन मे हरेला पर्व के महत्व के बारे में जागरूक किया गया साथ ही चित्रकला व कविता पाठ का भी आयोजन किया गया। कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं को मसूरी व आसपास के क्षेत्रों में वृक्षारोपण कर यहां की सुंदर वादियों में किस तरह हरियाली को बढ़ाया जा सके इस पर बच्चों में काफ़ी उत्सुकता देखी गई।
इस मौके पर रोबस्ट संस्था के अध्यक शुभ विश्नोई, शगुन विश्नोई, जगजीत कुकरेजा, राकेश रावत, सोनल अग्रवाल, जोगिंदर कुकरेजा, शिव अरोड़ा, वीरेंद्र राणा, संजय गुप्ता, अतुल अग्रवाल, राजेश शर्मा, रमेश नौडियाल, हरीश कोठारी, मनीष कुकशाल, अभिलाष सहित अन्य लोग मौजूद रहे।