मसूरी – मसूरी कैम्पटी रोड पर टैक्सियों की हाइब्रिड बैटरियां चोरी होने से आसपास के क्षेत्र मे हड़कंप मच गया। प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौधरी ने बताया कि विगत रात्री में मसूरी कैम्पटी रोड पर सांझा दरबार के निकट खड़ी चार लोकल टैक्सी गाड़ियों की हाइब्रिड बैटरी चोरी होने होने के सूचना मिलने पर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है वहीं अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है।