देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी मुकाबले के दूसरे दिन भी उत्तराखंड के गेंदबाज बिहार की टीम पर हावी रहे। पहली पारी में उत्तराखंड ने कुल 227 रन बनाकर बिहार की टीम से 167 रनों की बढ़त ली। जवाब में दोपहर तक बिहार अपनी दूसरी पारी में 45.1 ओवरों में 8 विकेट खोकर 149 रन पर खेल रही थी।
आज दूसरी पारी में उत्तराखंड के गेंदबाज सनी राणा ने बिहार के ओपनर बल्लेबाज एको सस्ते में चलता कर पवेलियन भेज दिया। विवेक 3, कुमार रजनीश 16, बाबुल कुमार 14 और विकास 0 को सन्नी राणा ने अपना शिकार बनाया। सन्नी राणा ने बिहार के चार विकेट चटकाए। लंच ब्रेक तक बिहार की टीम ने 22 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 68 रन बनाए। लंच के बाद 45.1 ओवर में बिहार की टीम आठ विकेट के नुकसान पर 149 रन पर खेल रही थी। बिहार के समर कादरी व अनुनय मैदान पर टिके हुए हैं।
रणजी ट्रॉफी के अपने पहले ऐतिहासिक मुकाबले में उत्तराखंड की टीम ने पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया। उत्तराखंड ने पहले दीपक धपोला की शानदार गेंदबाजी के दम पर बिहार को मात्र 60 रनों पर ढेर कर दिया और बाद में बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 201 रन बना लिए। उत्तराखंड को पहली पहले दिन पहली पारी के आधार पर 141 रनों की बढ़त मिल गई है। कप्तान रजत भाटिया 14 और दीपक धपोला दो रन बनाकर नाबाद लौटे।
रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के कप्तान रजत भाटिया ने टॉस जीतकर बिहार को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। दीपक धपोला ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित किया और पहले ही ओवर में बिहार की टीम को दोहरा झटका दिया।
उत्तराखंड के तेज गेंदबाजों ने हरी पिच और सुबह की नमी का फायदा उठाते शानदार गेंदबाजी की। धपोला ने मैच की तीसरी गेंद पर विकास को शून्य पर बोल्ड किया और दो गेंद बाद ही बाबुल कुमार को भी खाता खोले बिना एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेज दिया। धपोला यहीं नहीं रुके और उन्होंने एक के बाद एक बिहार को छह झटके दिए। धपोला ने 8.1 ओवर के अपने स्पेल में 13 रन देकर छह विकेट चटकाए। बिहार के लिए विवेक ने 13, केशव कुमार ने 11 और आशुतोष अमन ने 10 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई की संख्या तक नहीं पहुंच पाया। उत्तराखंड के लिए धपोला के अलावा धनराज शर्मा ने 21 रन देकर दो और सनी ने सनी राणा ने 20 रन देकर एक विकेट लिया। उत्तराखंड की शानदार गेंदबाजी के आगे बिहार की पूरी टीम 22.1 ओवर में 60 रन बनाकर ढेर हो गई।