हरियाणा की गायिका और डांसर सपना चौधरी बुधवार दून में धूम मचाएंगी। सपना मिस्टर एंड मिस 7 स्टेट्स के ग्रैंड फिनाले में शिरकत करने के साथ ही लाइव प्रस्तुति देंगी। प्रतियोगिता के विजेता का 50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
यह जानकारी सोमवार को परेड ग्राउंड स्थित प्रेस क्लब में फाइव फेसेस इंटरटेनमेंट के निदेशक अनिल उपाध्याय ने मीडिया को दी। अनिल उपाध्याय ने बताया कि प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाल आठ मई शाम सात बजे से राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
इसमें हरियाणा की गायिका और डांसर सपना चौधरी समेत अभिनेता सोनू सूद, 2016 के मिस्टर वर्ल्ड रोहित खंडेलवाल और अभिनेत्री मुग्धा गोडसे शिरकत करेंगी। प्रतियोगिता के 21 एपिसोड की शूटिंग दून में की गई है।
मई के मध्य से शो को प्रसारित किया जाएगा। प्रतियोगिता के विजेता को 50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।