प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 मई को भगवान आशुतोष के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ धाम पहुंचेंगे। केदारनाथ धाम के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगाध आस्था है। अस्सी के दशक में उन्होंने डेढ़ माह तक केदारपुरी में मंदाकिनी नदी के बायीं ओर स्थित गरुड़चट्टी मे समय व्यतीत किया था।
साल 2017 में जब प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे थे तो उन्होंने भगवान शिव से एक खास चीज मांगी, जिसका जिक्र उन्होंने खुद किया था। उस दौरान एक ट्विटर यूजर ने पीएम मोदी से पूछा था कि आखिर आपने भगवान शिव से क्या मांगा? तो इसके जवाब में पीएम मोदी का जवाब कुछ ऐसा था।
प्रधानमंत्री मोदी ने यूजर के सवाल का जवाब देते हुए लिखा था कि उन्होंने भगवान शिव से भारत का विकास और प्रत्येक भारतीय की प्रगति की दुआ मांगी है। 2017 में कपाट खुलने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रथम भक्त के तौर पर बाबा केदार के दर्शन कर रुद्राभिषेक किया था।
वह पहला मौका था, जब देश के कोई प्रधानमंत्री केदारनाथ के कपाट खुलने पर धाम पहुंचे हों। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 18 मई को प्रस्तावित केदारनाथ दौरे को लेकर केदारपुरी को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। ध्यान गुफा सहित पुनर्निर्माण स्थलों पर भी जवान तैनात होंगे। 600 सुरक्षा जवान केदारनाथ पहुंच चुके हैं। एसपीजी की टीम तीन दिन से धाम में ही डेरा डाले हुए हैं।
