लोकसभा चुनाव में भाजपा की बंपर जीत पर मिठाई बांटकर और आतिशबाजी कर खूब खुशी जाहिर की गई। इन सबके बीच हल्द्वानी में एक ऐसा भी ऑटो चालक है जिसने पीएम मोदी की जीत की खुशी में कमाई भी खुशी-खुशी कुर्बान कर दी। मूलरूप से बरेली और वर्तमान में कुसुमखेड़ा के गैसगोदाम रोड दुर्गा विहार फेस-1 निवासी जमना प्रसाद पुत्र भजन लाल रोजाना हल्द्वानी की सड़कों में टेंपो चलाकर आजीविका चलाते हैं। उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी के शपथ ग्रहण तक लोगों को मुफ्त सवारी कराऊंगा।
23 मई को पूरा दिन ऑटो में बैठने वाले यात्रियों से नतीजों की जानकारी लेते रहे। जैसे ही उन्हें पता चला कि पीएम मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनने वाले हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जमना ने बताया कि पीएम मोदी ने देश के गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। ऐसे में पीएम मोदी को जीत का तोहफा देने की ठानी है। जमना ने बताया कि शुक्रवार को नैनीताल रोड पर सुबह से देर शाम तक यात्रियों को बिना किराया लिए गंतव्य तक पहुंचाया। उन्होंने पीएम मोदी की तस्वीर वाला एक बैनर भी तैयार कर ऑटो पर लगाया। लोगों ने भी जमना के इस कदम की खूब सराहना की। पति जमना के मुफ्त यात्रा के फैसले से पत्नी पूजा भी बेहद खुश हैं।