-दो घंटे तक घर में तांडव मचाते रहे हथियारबंद बदमाश, तीन घायल
रूद्रपुर। हथियारबंद बदमाशों ने रूद्रपुर से सटी यूपी की सीमा पर सोढ़ी कालोनी में परिवार को बंधक बनाकर लाखों की नकदी और जेवर लूट लिये। हथियारबंद बदमाशों ने विरोध करने पर गृह स्वामी और उसके परिवार के लोगों के साथ मारपीट भी की। मारपीट में तीन लोग घायल हुए हैं जबकि दो को चोटें आई हैं। बदमाश करीब दो घंटे तक परिवार को बंधक बनाकर घर में लूटपाट करते रहे। सुबह अखबार देने के लिए हॉकर जब पहुंचा तब घटना के बारे में लोगों को पता चला। रूद्रपुर और हल्द्वानी की तर्ज पर हुई घटना से पुलिस में हड़कम्प मचा हुआ है। बिलासपुर के साथ साथ रूद्रपुर से भी पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। एफसीआई से सेवानिवृत टेक्निकल इंजीनियर गोपाल दास पुत्र स्व- होरीलाल का सोढ़ी कालोनी में रेलवे स्टेशन के सामने मकान है जहां वह अपनी पत्नी रीता दास के साथ निवास करते हैं। उनके बच्चे दिल्ली में पढ़ाई कर रहे हैं। उनके मकान में सुनील शर्मा पुत्र कामेश्वर शर्मा अपनी पत्नी मंजू और अपने पुत्र अमन के साथ रहते हैं। अमन कक्षा 12 का छात्र है और उनकी पत्नी मंजू शहदौरा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है। गतरात्रि तीन नकाबपोश व तीन अन्य डकैत हाथों में तमंचे और हथियार लेकर एसी के समीप लगी गिल तोड़कर घर में प्रवेश कर गये और मकान स्वामी का कमरा खुलवा लिया तथा तमंचों की नोंक पर गोपाल दास और उसकी पत्नी रीता दास को बंधक बना लिया। जब गोपाल ने विरोध जताया तो डकैतों ने उनके मुंह में तमंचा डाल दिया। विरोध करने के फलस्वरूप गोपाल का पूरा मुंह फट गया। यह देख उनकी पत्नी सहम गयी। डकैतों ने उनसे जानकारी ली तो पता चला तो उनके घर में किरायेदार भी हैं। डकैत तत्काल किरायेदार सुनील शर्मा के कमरे के बाहर पहुंच गये और खुद को पुलिस वाला बताकर उनका कमरा खुलवा लिया और उनको भी तमंचे की नोंक पर ले लिया। जब सुनील उसकी पत्नी मंजू और पुत्र अमन ने विरोध जताया तो डकैतों ने तमंचे की बट और रॉड मारकर तीनों को घायल कर दिया। इसके बाद डकैतों ने लगभग दो घण्टे तक घर में ताण्डव मचाया और गोपाल के घर में रखे 10तोले के सोने के जेवरात और तीन हजार की नकदी तथा सुनील के कमरे से 6 तोले सोने के जेवरात और डेढ़ लाख की नकदी समेत पांच मोबाइल फोन भी उड़ा लिये।