साल 2019 की शुरुआत में अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम अपने होम ग्राउंड में एक बार फिर खेलेगी। 21 फरवरी से अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच टी-20 सीरीज शुरू होने जा रही है। अभ्यास मुकाबले 15 और 17 फरवरी को रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। सैय्यद मुश्ताक ट्रॉफी से पहले उत्तराखंड के लिए यह दोनों अभ्यास मुकाबले खासे फायदेमंद साबित हो सकते हैं। अफगानिस्तान की टीम अगले हफ्ते उत्तराखंड पहुंच सकती है। टीम को यहां आयरलैंड के खिलाफ टी-20, वनडे और एक टेस्ट मैच खेलना है। इससे पहले अफगानिस्तान की टीम अभ्यास और स्थानीय परिस्थितियों से तालमेल बैठाने के लिए उत्तराखंड की टीम के साथ दो अभ्यास टी-20 मुकाबले खेलेगी। पिछले वर्ष भी अफगानिस्तान की टीम ने उत्तराखंड की टीम के साथ अभ्यास मुकाबले खेले थे। उत्तराखंड राज्य क्रिकेट संचालन समिति के समन्वयक प्रो. रत्नाकर शेट्टी ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान टीम की ओर से दो अभ्यास मुकाबलों का प्रस्ताव दिया गया था, जिस पर सहमति बन चुकी है। दोनों मुकाबलों से पहले उत्तराखंड की सैय्यद मुश्ताक ट्रॉफी के लिए टीम चुन ली जाएगी। यही टीम अफगानिस्तान के खिलाफ दोनों अभ्यास मुकाबले खेलने उतरेगी। उन्होंने कहा कि बड़ी प्रतियोगिता से पहले उत्तराखंड को अंतरराष्ट्रीय टीम के साथ अभ्यास का मौका मिलेगा। इससे पहली बार प्रतियोगिता में उतरने जा रही उत्तराखंड की टीम को फायदा मिलेगा। बता दे कि देहरादून के रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को अफगानिस्तान टीम ने अपना होम ग्राउंड बनाया है। अफगानिस्तान टीम बांग्लादेश के खिलाफ इस मैदान पर टी-20 सीरीज खेल चुकी है।